पैसा डबल करने की बात बोलकर अपराधियों ने बनाया था डकैती की योजना, तीन अपराधी गिरफ्तार

रांची। डेली मार्केट स्थित विष्णु गली में मंगलम प्लाईवुड दुकान में हुई फायरिंग मामले का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों में चंदन दास, अमन कुमार उर्फ गुड्डू और अब्दुल नबी सैय्यद शामिल है। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम को यह सफलता मिली है। अपराधियों को पुलिस ने बंगाल और झारखंड से पकड़ा है।

एसएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपराधियों ने पैसा डबल की बात बोलकर पैसा लूटने की योजना बनाया था। लेकिन, अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकें। छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, डेली मार्केट इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, हिंदपीढ़ी इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।