बिल्डरों ने बदल लिया ऑफिस का ठिकाना, रेरा को नहीं दी जानकारी

रांची : झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (झारेरा) बिल्डरों के रवैये को लेकर सख्त है. वहीं उनपर कार्रवाई भी की जा रही है. इससे बचने के लिए कई बिल्डरों ने अपने ऑफिस का ठिकाना ही बदल दिया है. जिससे कि बिल्डरों को नोटिस तो भेजा जा रहा है. लेकिन एड्रेस लेफ्ट लिखकर उसे वापस रेरा को भेज दिया जा रहा है. अब रेरा ने ऐसे बिल्डरों के खिलाफ फरमान जारी किया है. साथ ही वैसे सभी बिल्डरों के लिए आम सूचना जारी किया है जिन्होंने अपने ऑफिस या पोस्टल एड्रेस को बदल दिया है. उन्हें अपना वर्तमान पता झारेरा कार्यालय में जमा करने को कहा है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की जायेगी.

इन बिल्डरों का बदला ऑफिस

डॉल्फिन डेवलपर्स, इंशा एन्क्लेव, रांची
समृद्धि डेवलपर्स, रेनूश्री एन्क्लेव, हज़ारीबाग़
शिवाशीष कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड, शिवाशीष कॉम्प्लेक्स, रांची
बाल मुकुंद झा, आर.के. अपार्टमेंट, रांची
फिनस्टेम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्रा. लिमिटेड, फाइनेस्ट होम्स, धनबाद
आर्य बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड, पीआर बैद्यनाथ हाइट्स, देवघर

10 बिल्डरों पर 7.75 लाख का जुर्माना

झारेरा प्राधिकार न्यायालय द्वारा अध्यक्ष बीरेन्द्र भूषण द्वारा वैसे बिल्डरों पर जुर्माना लगाया गया जिनके द्वारा क्वार्टर रिपोर्ट नहीं दिया गया है. जुर्माने की राशि प्रति बिल्डर, प्रति क्वार्टर 25,000 रूपये की दर से कुल 7,75,000 रूपये जुर्माना लगाया गया. बता दें कि अभी तक लगभग 104 बिल्डरों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. जिन्होंने जुर्माने की राशि भी जमा कर दी है. अन्य बिल्डर जिन्होंने क्वार्टर रिपोर्ट नहीं दी है उनके विरूद्ध भी झारेरा प्राधिकार न्यायालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
बिल्डरों/प्रमोटरों पर लगा जुर्माना
पी.आर. बैद्यनाथ हाइट्स, पुलिस लाइन, डाबर ग्राम, देवघर
नभनील मेंशन, ओबेरिया रोड, हटिया, रांची
फाइनेस्ट होम्स, दुहा टांड, गजुआ टांड, धनबाद
पंचवटी डुप्लेक्स, विलेज मरार, रामगढ़ रोड, रामगढ़
आरके अपार्टमेंट, फेज- I, ज्योति पथ, डिबडीह, रांची
रेनू श्री एन्क्लेव, डॉ. के नजदीक, वंदना नर्सिंग होम, शिवपुरी, हज़ारीबाग
आरके अपार्टमेंट फेज-II, ज्योति पथ, डिबडीह, रांची
शिवाशीष कॉम्प्लेक्स, बेल बागान, सामलांग, रांची
इंशा एन्क्लेव, बरियातू, सत्तार कॉलोनी, आलम अस्पताल के पास, आईडीबीआई बैंक के बगल में
द रांची मॉल, बरियातू रोड, बड़गांई, रांची

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में बोले सीएम योगी- जो कभी नहीं हुआ, वह पीएम मोदी ने कर दिखाया