Johar Live Desk : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णव कुमार शॉ पूरे 20 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में थे. आज यानी बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आए. BSF ने उनके सुरक्षित लौटने की पुष्टि की है. पूर्णव शॉ 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे. इसके अगले ही दिन, 24 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनकी दो तस्वीरें जारी की थीं. जिनमें से एक में वे एक पेड़ के नीचे खड़े दिखाई दे रहे थे, और उनकी राइफल, बैग और पानी की बोतल ज़मीन पर पड़ी थी. दूसरी तस्वीर में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, जिससे यह साफ था कि उन्हें हिरासत में लिया गया है.
आज BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, उन्हें भारत को सौंप दिया गया: BSF
(तस्वीर सोर्स: BSF) pic.twitter.com/kB1Vrq5Ife
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025
मिली जानकारी के अनुसार जवान की रिहाई भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO (Director General of Military Operations) स्तर पर हुई बातचीत के बाद संभव हो पाई. जैसे ही वे भारत लौटे, उन्हें प्रारंभिक मेडिकल जांच के लिए BSF अधिकारियों द्वारा ले जाया गया और आगे उनसे पूछताछ की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा. यह घटना ऐसे समय हुई जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया था. उसके ठीक एक दिन बाद पूर्णव शॉ के पाकिस्तान में होने की खबर और तस्वीरें सामने आईं, जिससे सुरक्षा और कूटनीतिक स्तर पर हलचल मच गई थी.
Also Read : Q4 नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट
Also Read : कनाडा की नई विदेश मंत्री बनीं भारतीय मूल की अनीता आनंद को डॉ. एस. जयशंकर ने दी बधाई
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए बिहार के वीर सपूत का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना