Johar live desk: भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने सुबह जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कश्मीर के सीमावर्ती जिलों…बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा (गुरेज़) में भी संस्थानों को बंद किया गया। कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी आज होने वाली सभी परीक्षाएं टाल दी हैं।
भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके जवाब में पाकिस्तान लगातार सीमा पार से फायरिंग कर रहा है। प्रशासन ने एहतियातन 11 मई तक सीमावर्ती जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
Also read: BREAKING : जम्मू में ब्लैकआउट, एयरपोर्ट पर हमला
Also read: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मनाया जश्न, गुलाल लगाया, मिठाई खिलाई
Also read: आठ साल से अधूरा पुल कागजों में हो गया ‘चालू’, ग्रामीणों ने उठाये सवाल…
Also read: सऊदी अरब के विदेश मंत्री पहुँचे भारत, एस जयशंकर से की मुलाकात…
Also read: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कई अधिकारियों का तबादला… देखें लिस्ट
Also read: UP के सरकारी भवनों में प्रयोग होगा गाय के गोबर से बना पेंट, CM योगी ने जारी किए निर्देश…