बोकारो : नक्सलियों ने पुल कार्य में लगी जेसीबी चालक को पीटा

बोकारो : उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन के चालक की पिटाई कर दी. चालक की पिटाई होते देख घबराए अन्य मजदूर साथी वहां से भाग निकले. घटना के संबंध में गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी.

चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगे जेसीबी मशीन के चालक से 11 अप्रैल की रात 10 से 12 नक्सलियों ने मारपीट कर साइड के मुंशी से बात करने की बात कही. मशीन के ड्राइवर ने मुंशी का नंबर नहीं होने की बात कहा, जिसके बाद नक्सलियों ने उसकी पिटाई कर दी.

चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मोतिया नाला पुल जो बड़की सीधावाड़ा पंचायत के खखंडो गांव के पास है उसपर बनने वाले पुल के समीप पहुंचकर नक्सलियों के दस्ता द्वारा मुंशी को खोजा गया उस समय मुंशी वहा नहीं था. जिसके कारण जेसीबी के ड्राइवर की पिटाई कर दी, और धमकी देकर चले गए. चालक से नक्सलियों ने कहा कि मुंशी को बता देना की हम लोगों से भेंट कर ले नहीं तो अगली बार अंजाम भुगतने को तैयार रहना.

इसे भी पढ़ें: पतंजलि योगपीठ का सदस्य बताकर महिला से ठगी, डेढ़ लाख का जेवर ले उड़े चोर

इसे भी पढ़ें:नहाए खाए के साथ आज से शुरू हुआ चैती छठ, जानें अर्घ्य देने की तिथि और मुहूर्त