विकास कार्यों के कारण लिया जाएगा ब्लॉक, अप्रैल में कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

रांची : दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा. यह देखते हुए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

इन ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अलपुझा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/04/2024 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/04/2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

ट्रेन संख्या 22837 हटिया – एर्णाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/04/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 22/04/2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

ट्रेन संख्या 18637 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 13/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/04/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 27/04/2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 16/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 23/04/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/04/2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर : पप्पू यादव अपनी पार्टी JAP का कांग्रेस में करेंगे विलय

ये भी पढ़ें : सरकारी दवा फेंके जाने मामले का मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश