जेएसएससी की परीक्षा रद्द होने पर भाजयुमो का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

बोकारो: जिला के बेरमो में जेएसएससी की परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से फुसरो बाजार के भूतबंगला समीप मुख्य सड़क पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. फुसरो भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सुमित सिंह के नेतृत्व में हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. साथ ही हेमंत सोरेन के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई. इस मौके पर सुमित सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार विगत चार वर्ष से यहां के युवाओं को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार जेएसएससी परीक्षा की नोटिफिकेशन निकालती है, और परीक्षा के ठीक एक सप्ताह पहले परीक्षा को कैंसल कर दिया जाता है. युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आई हेमंत सरकार अपना वादा भुल गई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पुरी तरह से युवा विरोधी है.

सुमित सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन युवाओं को ठगना बंद करें. प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तर पर पुतला दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अर्चन सिंह, जिला मंत्री विक्रम पांडेय, भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह उर्फ सन्नी सिंह, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, सूरज सिंह, भरत वर्मा, अनील गुप्ता, शंकर गोयल, चंदन राम, सूरज गुप्ता, रामू तांती, टुनटुन तिवारी, ईशु सिन्हा आदि लोग मौजूद थे.