भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में एक और हूल की आवश्यकता

दुमका । भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में एक और हूल की आवश्यकता है। यह बात आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेशी पर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शुक्रवार को कही।

ईडी की कार्रवाई पर सांसद ने कहा कि ईडी की कार्रवाई उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार को सुनवाई है। न्यायालय जो फैसला करेगी जनता के हित में होगा। देवघर हवाई अड्डा का उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि पीएम मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं। यह संथाल परगना के लिए सौभाग्य की बात है। संथाल परगना को राज्य का दूसरा एयरपोर्ट और एम्स मिल रहा है। कई रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा। दुमका में पाईप लाईन से का भी शिलान्यास होगा।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद निशिकांत दूबे को पांच हजार के मुचलका पर न्यायालय ने जमानत देकर राहत दी है। जमानत जेएम वन शैलेंद्र कुमार नापित के न्यायालय ने दी। अधिवक्ता मनोज कुमार साह ने बताया कि गोड्डा जिला के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद को जमानत मिली है। नगर थाना कांड संख्या 96/19 में भादवी की धारा 171 में न्यायालय ने संज्ञान लिया था, जिसमें सांसद की पेशी हुई। न्यायालय ने पांच हजार निजी मुचलका पर सांसद को जमानत दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।