मंडा मेला में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, धधकते अंगारों पर चल की क्षेत्र के खुशहाली की कामना

गुमला: घाघरा प्रखंड के ऐतिहासिक हापामुनी मंदिर में आयोजित मंडा मेला में मंगलवार की अहले सुबह भगवान शिव की आराधना में विशेष पूजा अर्चना हुई. जिसमें सैकड़ो भोक्ता व ग्रामीणों ने जलती अंगारे पर चलकर भक्ति में शक्ति का परिचय दिया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव भी मंडा मेला में शरीक हुए और धधकते अंगारों पर चलकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की. लोगों ने बताया कि भक्त मंडा मेला के दरमियान भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन रहते हैं. कड़ी तपस्या करते है जिससे भगवान भोलेनाथ को खुश किया जा सके.

वहीं भोलेनाथ के शिवलिंग के ऊपर फूल चढ़ाकर फूल गिरने तक भोक्ता पूजन पाठ करते रहते है. फूल गिरने के बाद भोक्ता भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद के रूप में समझते हैं. मान्यता है कि यहां दिल से मांगी गई मुराद पूरी होती है. 180 भोक्ता लगातार पूजा में लीन है और विधि विधान से महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु भी शरीक होते हैं. पांच दिवसीय इस मंडा पूजा मेला का मंगलवार की देर रात समापन होगा.

ये भी पढ़ें: जोबा मांझी ने सिंहभूम सीट से किया नामांकन दाखिल, सीएम चंपाई व कल्पना सोरेन भी रही मौजूद

ये भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी शनिया उरांव और पवन तिग्गा ने भरा पर्चा, दोनों ने ठोका जीत का दावा