Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। इसके पहले राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और अलर्ट हैं। डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता कर दिए गए हैं और पहले चरण की तुलना में इस बार सख्त निगरानी रखी जाएगी।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा से सटे 7 जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
डीजीपी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि अंतरराज्यीय सीमाएं रविवार शाम तक बंद कर दी जाएंगी ताकि बाहरी तत्वों की आवाजाही रोकी जा सके। सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाई गई है और गश्त दोगुना कर दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था :
- केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1,650 कंपनियां राज्यभर में तैनात की जा रही हैं।
- राज्य पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां संवेदनशील बूथों पर निगरानी रखेंगी।
- सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान केंद्रों पर किसी भी गड़बड़ी या अव्यवस्था की अनुमति नहीं होगी।
- मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
- क्विक रिस्पॉन्स टीमों की भी तैनाती की गई है ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।
डीजीपी विनय कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी डर के वोट डालें। उन्होंने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। हमारा उद्देश्य है कि हर मतदाता को सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण मिले।”
पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो चुका है। अब सभी की नजरें दूसरे चरण पर टिकी हैं, जहां सुरक्षा एजेंसियां सुनिश्चित कर रही हैं कि 11 नवंबर का मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
Also Read : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : मंगलवार को 300 बूथों पर वोटिंग, 2.56 लाख मतदाता करेंगे मतदान

