Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत आज यानी गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। राज्यभर में 4.5 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1500 कंपनियां, 20,000 प्रशिक्षु सिपाही, होमगार्ड और जिला पुलिस के जवान शामिल हैं।
हिंसा फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : DGP
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 18 जिलों में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) की कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्य पुलिस और एसटीएफ के साथ मिलकर इन बलों ने नक्सल प्रभावित और नदी-ताल क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया है। बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि चुनाव में हिंसा या गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव की कोशिश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा सुनिश्चित की जाएगी।
सीमाओं पर कड़ी निगरानी और चौकसी तेज
डीजीपी ने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, धनबल या शराब वितरण की सूचना देने के लिए नागरिक डायल 112, जिला नियंत्रण कक्ष या चुनाव आयोग की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय में 24 घंटे सक्रिय डीजीपी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे राज्य की निगरानी की जा रही है। चुनाव के दौरान नकद, शराब और मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाएँ सील कर दी गई हैं। नेपाल से लगी 730 किलोमीटर लंबी सीमा के साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

सभी बूथों पर वेबकास्टिंग और ड्रोन से मॉनिटरिंग
पहले चरण में गोपालगंज, सारण, सीवान, भोजपुर और बक्सर जैसे यूपी से सटे जिलों में भी मतदान हो रहा है। इन इलाकों में “मिरर चेक पोस्ट” बनाए गए हैं, जहां एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीमें निगरानी कर रही हैं। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। इस चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 122 महिलाएँ शामिल हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में बिहार एक बार फिर तय करेगा कि राज्य की नई दिशा कौन तय करेगा।
Also Read : रांची में नशे का धंधा चला रहा था पूरा परिवार, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा…

