Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने सोमवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करते हुए 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। AAP ने साफ किया है कि वह बिहार में “ईमानदार” और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी। यह सूची बेगूसराय, दरभंगा, सारण, पूर्णिया, मधुबनी, पटना, किशनगंज, सीतामढ़ी, मोतिहारी और बक्सर जिलों की विभिन्न सीटों को कवर करती है।
पहली सूची में उम्मीदवार और सीटें
पार्टी की पहली सूची में घोषित उम्मीदवारों के नाम और सीटें इस प्रकार हैं :
“जनता बदलाव चाहती है, आम आदमी की सरकार बनेगी”
AAP के बिहार प्रदेश प्रभारी अजय यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। पारंपरिक दलों से भरोसा उठ चुका है और अब आम आदमी की सरकार बनने का समय आ गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार शिक्षित, स्वच्छ छवि वाले और समाजसेवी हैं। पार्टी जल्द ही घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेगी और जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। यादव ने कहा, “यह सिर्फ पहली सूची है, दूसरी सूची भी जल्द आएगी।”

AAP ने दावा किया कि वह बिहार में “दिल्ली और पंजाब मॉडल” लेकर जाएगी, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी। आज ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है, जिससे सियासी हलचल और तेज हो गई है।
Also Read : जमशेदपुर के ओलीडीह में नशा तस्करी का बड़ा पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार…