Patna : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत बिहार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बिहार पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी राज्यों की PMEGP रैंकिंग में पहला स्थान जम्मू और कश्मीर को मिला है, जबकि दूसरा स्थान तमिलनाडु के नाम रहा. बिहार में इस योजना के अंतर्गत कुल 35,406 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 8,077 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है. इन स्वीकृत आवेदनों के माध्यम से ₹14,899 लाख की राशि की मंजूरी दी गई. इस उपलब्धि पर राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि बिहार के युवा बड़ी संख्या में स्वरोजगार को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
उद्योग मंत्री ने बताया कि PMEGP योजना के अंतर्गत केवल नए प्रोजेक्ट्स को ही वित्तीय सहायता दी जाती है. जबकि पहले से संचालित परियोजनाएं इसके अंतर्गत नहीं आतीं. उन्होंने कहा कि योजना राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बेहद कारगर सिद्ध हो रही है. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि आवेदनों की जांच और स्वीकृति प्रक्रिया में बिहार ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. राज्य ने 115% की सैंक्शन दर प्राप्त की है, जो योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रमाण है. इस उपलब्धि ने न केवल बिहार की छवि को मजबूत किया है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि राज्य के युवा अब नौकरी के बजाय रोजगार देने वाले बन रहे हैं.
Also Read : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : डेमोंस्ट्रेटर की रिटायरमेंट उम्र फिर से 65 वर्ष
Also Read : कंगना रनौत करेंगी हॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में आएंगी नजर
Also Read : ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौ’त
Also Read : स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी और फायरिंग के मामले में तीन शूटर गिरफ्तार…
Also Read : नक्सलियों का बड़ा ऐलान, छह महीने तक युद्धविराम
Also Read : उत्तराखंड के तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी हाई अलर्ट