धड़ल्ले से चलाया जा रहा सट्टेबाजी का खेल, मुर्गा लड़ाने के नाम पर जमकर हुई मारपीट

धनबाद: कोयलांचल में एक तरफ लोग नए साल में परिवार के साथ पर्यटन स्थल पिकनिक मनाने पहुंच रहे है. मंदिरों में पहुंच कर रहे है. वहीं दूसरी ओर सट्टेबाजी और जुआ का खेल भी धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध बिच्छू पहाड़ी में मुर्गा लड़ाई के नाम पर लाखों रुपये की सट्टाबजी, जुआ का खेल दिन के उजाले में साल के पहले दिन आयोजित किया गया. इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिये बकायदे जन जागृती युवा क्लब माथाबांध बस्ती का एक रसीद छपवाया गया. इसका इंट्री फी 300 रुपये रखा गया है. चूंकि दो मुर्गा की लड़ाई होगा, तो 2 रसीद लेना है. यानी 600 रुपये एक जोड़ा को देना है. सट्टेबाजी जुआ स्थल पर हजारो लोग पहुंचे. यानी एक दिन में लाखों रुपये की आमदनी किया गया.

ढुलू महतो के करीबी द्वारा कराया जाता है आयोजन 

वहीं मुर्गा लड़ाने के दौरान कुछ लोग एक दूसरे से भीड़ गये. जिसमें जमकर मारपीट की घटना हुई. एक तरफ जुआ, सट्टाबजी का खेल वहीं दूसरी तरफ मारपीट की घटना हुई. लेकिन पुलिस ने इस स्थल पर कार्रवाई करने की कोई पहल नही की. बता दें कि जुआ स्थल से थाना की दूरी महज 4 किलोमीटर है. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही करने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है. बताया जाता है कि मुर्गा लड़ाई के नाम पर लाखों का सट्टेबाजी, जुआ का संचालन बाघमारा विधायक ढुलू महतो के करीबी द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी