Ranchi : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अप्रैल माह की लंबित राशि का इंतजार कर रहे लाभार्थियों को अब जल्द ही दो माह की राशि यानी कुल ₹5,000 एक साथ उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी. हालांकि, इसके लिए जरूरी शर्त यह है कि लाभार्थी का खाता आधार से लिंक होना चाहिए. फिलहाल राज्य भर में लाभुकों के आवेदनों का सत्यापन, आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जगह-जगह शिविर लगाकर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सभी जिलों को राशि भेजेगा, जिसके बाद लाभुकों के खातों में पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा. अनुमान है कि इस माह के तीसरे या चौथे सप्ताह से योजना की राशि लाभार्थियों के खातों में पहुंचने लगेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत पहले भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन तकनीकी अड़चनों के कारण इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. अब इसे दोबारा पूरी तैयारी के साथ शुरू किया गया है, ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. ई-केवाईसी बायोमीट्रिक सत्यापन के माध्यम से की जा रही है. साथ ही सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो लाभार्थी पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें मंईयां सम्मान योजना के तहत मिली पूरी राशि सरकार को लौटानी होगी.
Also Read : TSPC नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद
Also Read : बोकारो रेंज के DIG ने पलामू में तैनात ASI को किया बर्खास्त
Also Read : रांची में जल्द चलेंगी डबल डेकर, एसी इलेक्ट्रिक बसें, बदलेगी परिवहन व्यवस्था…
Also Read : संदेहास्पद स्थिति में मिला सुन्दर लोहार का श’व, ह’त्या की आशंका