Lucknow : अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का सोमवार को उनके गृहजनपद लखनऊ में जोरदार स्वागत हुआ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, प्रशंसकों और बच्चों ने गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन किया। शहर में उत्सव का माहौल है और त्रिवेणी नगर मोहल्ले में जश्न की रौनक देखते ही बनती है।
हवाई अड्डे से गेस्ट हाउस तक जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। शहर भर में ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर लगाए गए हैं, जो लखनऊवासियों के उत्साह को दर्शाते हैं।
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, “आज लखनऊ के लिए ऐतिहासिक दिन है। भारत के सपूत और लखनऊ के लाल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से धरती पर लौटकर हमारा गौरव बढ़ाया है। लखनऊवासी उनके स्वागत के लिए लंबे समय से उत्सुक थे। हम उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं।”
ग्रुप कैप्टन शुक्ला के माता-पिता और परिजनों के साथ-साथ पूरे शहर ने उनके आगमन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लखनऊवासियों का कहना है कि शुभांशु शुक्ला ने न केवल शहर का, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
Also Read : UP के बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा : 8 श्रद्धालुओं की मौ’त, 45 जख्मी