
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है। यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल किसी बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था।
शाहपुर इलाके में चला तलाशी अभियान
सूत्रों के मुताबिक, पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सेना, पुलिस की SOG और अन्य एजेंसियों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
क्या-क्या मिला ठिकाने से?
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, लगभग 20 हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए। इतनी भारी मात्रा में हथियार मिलने से यह साफ है कि आतंकी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।
ऑपरेशन अब भी जारी
आतंकी ठिकाना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। एक-एक घर की तलाशी ली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी और संदिग्ध की पहचान की जा सके।
खुफिया एजेंसियां अलर्ट
इस घटना के बाद सभी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सीमा पार से आतंकी फिर से घुसपैठ की कोशिश में हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
Also Read : BSNL लाया सिर्फ ₹151 में धमाकेदार OTT प्लान, 25 से ज्यादा ऐप्स और 400+ लाइव चैनल्स फ्री में देखें