APPLE बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन BRAND, 13 साल बाद SAMSUNG से छिना ताज

नई दिल्ली : 13 साल बाद सैमसंग को पछाड़ कर ऐपल ने वर्ल्ड वाइड स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में नंबर वन ब्रांड बना है. कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं. साल 2010 के बाद ये पहली बार हुआ है, जब दुनियाभर में ऐपल नंबर वन ब्रांड बना है. उम्मीद है कि ये बढ़त साल 2024 में भी देखने को मिलेगी.

iPhone मॉडल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी और आकर्षक ऑफर बनी वजह

ऐपल की इस बढ़त की वजह प्रीमियम iPhone मॉडल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी और आकर्षक ऑफर हैं. साल 2023 में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट कम हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 3.2 परसेंट की गिरावट आई है. हालांकि, साल 2023 की आखिरी तिमाही में 8.5 परसेंट की ग्रोथ साल 2022 के मुकाबले देखने को मिली है.

पिछली तिमाही की बात करें तो टॉप पर ऐपल है. कंपनी का मार्केट शेयर 24.5 परसेंट रहा है. इसके बाद Samsung, Xiaomi, Transsion और Vivo का नंबर आता है. IDC के डेटा के मुताबिक, 13 साल ऐसा हुआ है जब Samsung टॉप पर नहीं है. इससे पहले कंपनी साल 2010 में कंपनी टॉप पर नहीं थी. साल 2023 की चौथी तिमाही में वर्ल्ड वाइड स्मार्टफोन शिपमेंट में बढ़ोतरी हुई है. इस तिमाही में 32.61 करोड़ यूनिट्स शिप हुई हैं. इसमें ईयर-ऑन-ईयर 8.5 परसेंट की ग्रोथ हुई है. ये पहली बार हुआ है, जब ऐपल ग्लोबल स्मार्टफोन सेल के मामले में सैमसंग और दूसरे एंड्रॉयड फोन्स से आगे निकला है.

ये स्मार्टफोन ब्रांड्स है दुनिया के टॉप 5 में

टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें, तो ऐपल टॉप पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर सैमसंग है. इसके बाद तीसरे स्थान पर Xiaomi, चौथे पर Oppo और 5वें पर Transsion Holdings है. IDC की मानें तो स्मार्टफोन शिपमेंट की गिरावट की वजह मुश्किल मैक्रोइकोनॉमिक एनवायरनमेंट है.

2023 में iPhone मेकर यानी ऐपल का मार्केट शेयर 20.1 परसेंट हो गया है. कंपनी ने पूरे साल में 23.46 करोड़ यूनिट्स शिप की हैं. वहीं साउथ कोरियन ब्रांड सैमसंग का मार्केट शेयर 19.4 परसेंट है. कंपनी ने 22.66 करोड़ यूनिट्स शिप की हैं. शाओमी ने 14.59 करोड़ यूनिट्स शिप करके 12.5 परसेंट मार्केट शेयर हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें: रिम्स की बदहाली : फायर फाइटिंग लगाने के लिए खर्च किए करोड़ों, एक साल में ही होने लगा बर्बाद