एंटी क्राइम चेकिंग : मारुति वैन से डेढ़ क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक और 18 सौ पीस जिलेटिन तार जप्त, दो गिरफ्तार

पाकुड़: हिरणपुर पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन से डेढ़ क्विंटल विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट और 18 सौ पीस जिलेटिन तार जप्त किया है. विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी की गई है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद ने हिरणपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिरणपुर पुलिस देर रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक मारुति वाहन संख्या डब्लू बी 40 ए 1080 की जांच के दौरान उसमें तीन पैकेट में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक और 18 सौ पीस जिलेटिन तार जप्त किया गया है.  इस मामले में वाहन चालक राजू शेख और अलाउद्दीन अंसारी पाकुड़िया को गिरफ्तार कर ली गई है. विस्फोटक साहिबगंज जिले के बरहरवा ले जाया जा रहा था. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में हिरणपुर थाना इंचार्ज सुनील कुमार रवि, सब इंस्पेक्टर सत्यदेव कुमार, सचिन लकड़ा शामिल थे.

ये भी पढ़ें: अवैध कोयला डिपो में वर्चस्व को लेकर पर दो गुटों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल