Darbhanga: बिहार चुनाव 2025 के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ। शाह ने चारा घोटाला और जमीन के बदले नौकरी घोटाले का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि क्या ऐसे नेताओं को फिर से सत्ता में लाया जाना चाहिए।
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी और उसके सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 को 70 साल तक बनाए रखा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को इसे हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि एक समय भारत में आतंकवाद का खतरा गहरा था, लेकिन अब देश ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाकर पाकिस्तान को सबक सिखाया है।
यह रैली भाजपा के बिहार चुनाव अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

Also read:राहुल गांधी का बिहार में चुनावी जनसभा आज, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी रहेंगे साथ
Also read:चाईबासा तांबो चौक हिंसा, चंपाई सोरेन ने कोलहान बंद का किया ऐलान…

