Patna : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार सुबह पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। वे करीब सुबह 10:57 बजे मुख्यमंत्री आवास, अणे मार्ग पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच करीब 18 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद अमित शाह पटना एयरपोर्ट से छपरा के तरैया के लिए रवाना हो गए, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुलाकात के बाद गृह मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि “लालू यादव जहां भी सत्ता में रहे, वहां भ्रष्टाचार ही हुआ। अब बिहार की जनता उनके जंगलराज को वापस नहीं लाएगी।”
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव को सड़क, पानी, पुल और आवास पर बात करने का हक नहीं है, उन्हें अपने दौर के अपहरण, फिरौती और वसूली पर चर्चा करनी चाहिए।

सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी की अटकलें खत्म
पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार नाराज हैं, खासकर अपनी कुछ सीटें चिराग पासवान की पार्टी को दिए जाने को लेकर। इसी बीच सीएम ने भाजपा और जदयू के नेताओं की अलग-अलग बैठकें भी की थीं। लेकिन अब अमित शाह और नीतीश कुमार की इस मुलाकात ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए में सबकुछ ठीक है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि यह मुलाकात आगामी चुनाव की तैयारियों और प्रचार योजनाओं को लेकर हुई है। सभी घटक दल एकजुट हैं और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।