सजा सुनाए जाने के बाद बोली तारा, कोर्ट के फैसले से संतुष्ट, न्यायालय पर था भरोसा

रांची :  नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों को सजा सुनाई है. जिसके बाद तारा शाहदेव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें भरोसा था. इसी उम्मीद के साथ उन्होंने 9 साल तक लड़ाई लड़ी. आज जब सजा सुनाई गई है तो मुझे राहत मिली है. मैं कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हूं. जब सीबीआई ने केस को लिया तो मुझे उम्मीद थी कि कुछ अच्छा ही होगा. हालांकि मन में एक दबाव भी था कि बड़े लेवल के लोग भी इस केस के आरोपी थे. लेकिन कोर्ट ने बिना किसी दबाव में आए फैसला सुनाया. आज मेरा परिवार भी खुश है.

9 साल तक परिवार ने झेला

मामला सामने आने के बाद से मेरे परिवार ने भी काफी कुछ झेला. 9 सालों तक ने भी काफी कुछ झेला. घरवालों को तबाह करने की धमकी दी जाती थी. परिवार के साथ मीडिया का भी साथ मिला. इसलिए बस इतना ही कहना चाहूंगी कि लड़कियों के साथ कुछ भी गलत हो तो वे सामने आकर आवाज उठाए. बता दें कि लव जिहाद मामले में आरोपी रकीबुल उर्फ रंजीत कोहली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.  इसके अलावा 50 हजार जुर्माना भी लगाया है. मामले के अन्य आरोपी उसकी मां कौशल रानी को 10 साल की सजा और 50 हजार जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को 15 साल की सजा और 50 हजार जुर्माना लगाया गया है.