Gumla : झारखंड के गुमला जिले में पर्यटन स्थलों को विश्व के मानचित्र पर लाने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू की है। अब होटल मालिकों, ट्रैवल एजेंसियों, फोटोग्राफर्स, नाव चालकों और टूरिस्ट गाइड्स को निबंधन (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य होगा।
पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
रजिस्ट्रेशन कराने वालों के नाम और मोबाइल नंबर झारखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे, जिससे पर्यटक सीधे सेवा प्रदाताओं से संपर्क कर सकेंगे और यात्रा से पहले बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। इससे फर्जी एजेंसियों और गाइड्स पर रोक लगेगी और पर्यटक सुरक्षित तरीके से घूम सकेंगे।
पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं ये लोग
गुमला शहर के दो प्रमुख होटलों — होटल सभेकर और विंदेश होटल ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही दो फोटोग्राफर अंकित साहू हन्नी और अभिषेक कुमार ने भी रजिस्ट्रेशन किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए गुमला के पर्यटन स्थलों का प्रचार भी कर रहे हैं।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पर्यटन सेवा से जुड़ने वाले लोग गुमला पर्यटन विभाग कार्यालय या झारखंड टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए सहायता जिला खेल कार्यालय सह पर्यटन विभाग से भी मिल सकती है।
पर्यटन स्थलों की कैटेगरी
गुमला जिले के पर्यटन स्थलों को चार कैटेगरी में बांटा गया है
- कैटेगरी ए: अंतरराष्ट्रीय महत्व
- कैटेगरी बी: राष्ट्रीय महत्व
- कैटेगरी सी: राजकीय महत्व
- कैटेगरी डी: स्थानीय महत्व- जिले में 40 से अधिक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं।
रजिस्ट्रेशन फीस की जानकारी
पर्यटन सेवा प्रदाताओं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 से 20,000 रुपये तक है। होटल मालिकों को 3,000 से 20,000 रुपये, फोटोग्राफर्स को 300 से 2,000 रुपये, और ट्रैवल सेवा प्रदाताओं को 3,000 से 8,000 रुपये तक शुल्क देना होगा। रजिस्ट्रेशन तीन साल के लिए मान्य होगा।
नियमों का सख्ती से पालन
झारखंड टूरिज्म द्वारा बनाए गए नियमों के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी व्यक्ति या संस्था पर्यटन सेवाएं नहीं दे सकेगी। गुमला जिला प्रशासन बिना रजिस्ट्रेशन पाए पर्यटन व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने की उम्मीद
इस पहल से गुमला जिले के पर्यटन स्थलों की पहचान बढ़ेगी और पर्यटकों को सुरक्षित, व्यवस्थित और बेहतर अनुभव मिलेगा। पर्यटक यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का ज्ञान भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
Also Read : डोमिसाइल आंदोलन के शहीदों को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दी श्रद्धांजलि