Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा ग्वाला बस्ती से छह वर्षीय मासूम आरिश गद्दी का अपहरण पुलिस ने सुलझा लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अपहरण की वजह आपसी रंजिश थी।
आरिश के पिता फिरदौष गद्दी के यहां तीन मजदूर काम करते थे। इन तीनों का उनके प्रति कुछ बकाया पैसा था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। इसी तनाव और बदला लेने की भावना के चलते तीनों ने आरिश का अपहरण करने की साजिश रची।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शेख इशादुल हक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

Also read:चिराग पासवान की पार्टी ने NDA से की 26 सीटों की मांग, सियासी खींचतान बढ़ने की संभावना…