New Delhi : राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर एक तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक ढह गई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सद्भावना पार्क के पास दोपहर 12:14 बजे हुआ। इस घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है और राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के कंट्रोल रूम को दोपहर 12:14 बजे इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचने पर दमकल कर्मियों ने पाया कि ग्राउंड फ्लोर समेत दो मंजिलों वाली यह जर्जर इमारत पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थीं।
दमकल विभाग ने तत्काल जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। DFS के एक अधिकारी के अनुसार मलबे से तीन लोगों को निकालकर तुरंत LNJP अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और तथ्यों की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। प्रशासन और राहत टीमें मलबे को हटाने में जुटी हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके।
Also Read : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने किया गिरफ्तार