सदर अस्पताल में बनेगा 100 बेड का नया भवन, खर्च होंगे 2.60 करोड़

रांची : स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारी है. मरीजों के लोड को देखते हुए सदर अस्पताल से लेकर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर तक में बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज के लिए किसी दूसरे जिले की दौड़ न लगानी पड़े. इसी कड़ी में चतरा के सदर अस्पताल में मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं, जहां 100 बेड के नए भवन का निर्माण कराया जाना है. इसका सीधा लाभ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मरीजों को एडमिट करने की सुविधा भी अस्पताल में होगी. बताते चलें कि भविष्य में इस भवन को 300 बेड का अस्पताल बनाने की योजना है.

जरूरी इक्विपमेंट्स भी होंगे उपलब्ध

100 बेड का नया भवन बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2,59,72,868 रुपए स्वीकृत किए हैं, जिससे इनडोर वाले मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था होगी. वहां पर मरीजों के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स भी लगाए जाएंगे. साथ ही कहा गया है कि भविष्य में इस भवन को 300 बेड का बनाया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए ही भवन का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है ताकि अस्पताल के विस्तार में कोई परेशानी नहीं होगी.