Patna: पटना के व्यस्ततम इनकम टैक्स गोलंबर पर गुरुवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना दोपहर करीब 1:15 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जलने वाली गाड़ी टाटा सूमो बताई जा रही है, जो देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आग की लपटों और धुएं के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जिससे बेली रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
#Patna: पुलिस गाड़ी में लगी भीषण आग। मौके पर मची अफरा तफरी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां। आग बुझाने का प्रयास जारी। इनकम टैक्स गोलंबर की घटना। कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना। pic.twitter.com/FpvXjS3Obm
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 31, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर को जैसे ही आग लगने की आशंका हुई, उसने तुरंत गाड़ी बीच सड़क पर रोक दी और सभी यात्री तेजी से बाहर निकल गए। समय रहते यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण काफी देर तक स्थिति अनियंत्रित रही।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोलंबर पर सभी वाहनों को रोक दिया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने कार का निरीक्षण शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी को आग का कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदार और राहगीर भी दहशत में आ गए। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कदम उठाए। फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना ने शहर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
Also Read : IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय प्लेइंग XI में हुए चार बड़े बदलाव