Bokaro : बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा और पुलिस वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हादसा हाइवा चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से हुआ है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए क्षेत्र में यातायात बाधित रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Also Read : गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास घेराव की घोषणा पर प्रशासन अलर्ट, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में
Also Read : पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, कई इलाकों में सामान्य वाहनों पर रोक
Also Read : महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बनवाए वर्ल्ड कप टैटू
Also Read : पलामू टाइगर रिजर्व में एक और जंगली हाथी की मौ’त, जांच में जुटा वन विभाग
Also Read : नाले से युवक का श’व बरामद, इलाके में फैली सनसनी
Also Read : मुंगेर विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक उलटफेर, जन सुराज पार्टी के संजय कुमार सिंह भाजपा में शामिल

