Patna : राजधानी पटना में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. बुधवार की सुबह शहर के पॉश इलाके बेली रोड स्थित रेल ADG बच्चू सिंह मीणा के सरकारी आवास में एक तेज रफ्तार SUV बेकाबू होकर घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवास का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए. घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सुबह के समय एक SUV तेज़ी से आ रही थी और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सीधे पुलिस अधिकारी के आवास के गेट से टकरा गई. टक्कर के बाद गेट लटक गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
ADG के आवास के गेट से टकड़ाई तेज़ रफ्तार SUV, तीन युवक जख्मी#patnabihar #patnanews #accident #RailwayADGBachchuSinghMeena #joharlive pic.twitter.com/qEyYwWaJaA
— Johar Live (@joharliveonweb) April 30, 2025
सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना की पुलिस स्पॉट पर पहुंची और कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार तीनों युवक नशे की हालत में थे. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस घटना के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. उच्च अधिकारी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं.
Also Read : CM नीतीश ने बोधगया में राज्य अतिथि गृह का किया उद्घाटन
Also Read : दोस्तों के बुलाने पर घर से निकला था बिपुल, फिर जंगल में मिली उसकी ला’श
Also Read : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौ’त, दो गंभीर रूप से घायल
Also Read : कोलकाता के एक होटल में लगी भीषण आ’ग, 14 की मौ’त