Ranchi : झारखंड के डीजीपी पद पर IPS अनुराग गुप्ता बने रहेंगे। राज्य सरकार ने यह निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र का करारा जवाब भी दिया है। राज्य सरकार ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट बता दिया है कि झारखंड सरकार की नियमावली के आधार पर अनुराग गुप्ता को एक्सटेंशन दिया गया है। यह नियमावली कैबिनेट से पास भी हो चुका है। अनुराग गुप्ता के डीजीपी बने रहने की खबर के बाद से कई आईपीएस सकते में है।
कानूनी परामर्श लेने के बाद लिया गया निर्णय
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी अनुराग गुप्ता के नियुक्ति प्रकरण में केंद्र द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के मुद्दे पर राज्य सरकार ने कानूनी परामर्श लेने के बाद जवाब भेजा है। केंद्र सरकार के द्वारा उठाये गये हर बिंदू का पत्र में जवाब दिया गया है। केंद्र को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने पुलिस एक्ट में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए डीजीपी की नियुक्ति नियमावली बनायी है। सरकार द्वारा बनाया गया नियम सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुकूल है।पत्र में यह भी कहा गया है कि डीजीपी की नियुक्ति के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी एक मामला विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति नियमानुसार है या नहीं। इसलिए इस मुद्दे पर न्यायालय के फैसले के पहले भी पद से हटाना सही नहीं है।
Also Read : केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, पहली बार गूंजेगी गंगा आरती
Also Read : झारखंड के लोगों को कब तक मिलेगी गर्मी से राहत… जानें
Also Read : झारखण्ड स्पेशल टॉक शो 18 मई को, आदित्य विक्रम जयसवाल ने टीम के साथ की बैठक
Also Read : Breaking: ओरमांझी में ज्वलेरी दुकान में लाखों की लूट, हवाई फायरिंग करते भागे अपराधी
Also Read : IIT धनबाद के छात्र सौरव शक्ति को मिला 1.26 करोड़ का पैकेज, संस्थान का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर