New Delhi : पाकिस्तान ने शनिवार सुबह एक बार फिर भारत पर हमला किया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के कई इलाकों में गोलीबारी और हवाई हमले किए गए। राजौरी, पुंछ और जम्मू में भारी गोलीबारी हुई, जिसमें राजौरी के एक प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू शहर में भी हवाई हमला हुआ, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चंडीगढ़ और अंबाला में भी हवाई हमले की चेतावनी दी गई है।
पाकिस्तान ने दागे 550 से ज्यादा ड्रोन
इससे पहले शुक्रवार रात 7:47 से 10:57 बजे के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन भेजे। भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान का दावा, कई एयरफील्ड और सैन्य ठिकाने बने निशाना
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने आदमपुर, उधमपुर, पठानकोट, सूरतगढ़ और सिरसा के एयरफील्ड्स पर हमला किया है। साथ ही, राजौरी में मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर और पंजाब के ब्यास में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज को भी निशाना बनाने का दावा किया गया है। भारत ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है।
भारतीय सेना का जवाबी हमला
भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया है। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं ठिकानों से ड्रोन हमले किए जा रहे थे।
बता दें कि इस मामले में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय शनिवार सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और हमले को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे।
Also Read : सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों के परिजनों से मिले तेजस्वी, दी आर्थिक मदद
Also Read : नक्सलियों का बड़ा ऐलान, छह महीने तक युद्धविराम
Also Read : पुंछ में गोलाबारी में मा’रे गए लोगों के आश्रितों को मिलेंगे 6-6 लाख रुपये
Also Read : अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा पाकिस्तान : CM योगी
Also Read : भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 स्थगित