गणतंत्र दिवस पर झारखंड पुलिस के 36 अधिकारी और जवान होंगे सम्मानित, आमिर को प्रेसिडेंट मेडल

रांची : गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस बल के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को अवार्ड दिया जाएगा. जिसमें झारखंड पुलिस के 36 अधिकारीव जवान शामिल है. गैलेंट्री अवार्ड के लिए झारखंड के 23, प्रेसिडेंट मेडल के लिए 1 और मेरिटोरियस मेडल के लिए 12 लोगों का चयन किया गया है. प्रेसिडेंट मेडल के लिए आमिर टांटी सब इंस्पेक्टर झारखंड को चुना गया है. इन सभी को 26 जनवरी के दिन मेडल दिया जाएगा.

मेरिटोरियस मेडल

होमकर अमोल विनुकान्त, पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन), झारखंड

मो परवेज़ आलम, पुलिस उपाधीक्षक, झारखंड

संतोष कुमार, हवलदार 17, झारखंड

अनिल दास, हवलदार, झारखंड

जीवन ज्योतिष तिर्की, हवलदार 145, झारखंड

राम बहादुर, हवलदार, 674, झारखंड

तारामणि टेटे, सहायक उपनिरीक्षक, झारखंड

सिलवेस्टर केरकेट्टा, हवलदार, झारखंड

चक्रधर कुमार महतो, हवलदार, झारखंड

भीम लाल महतो, सहायक उप निरीक्षक, झारखंड

एतवा उरांव, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, झारखंड

कविता विवेक, कांस्टेबल 203, झारखंड

गैलेंट्री अवार्ड

ओम प्रकाश तिवारी, एसडीपीओ

दिग्विजय सिंह, इंस्पेक्टर

रौशन कुमार सिंह, एसआई

अनूप लकड़ा, सीटी

राजीव कुमार, इंस्पेक्टर

कृष्णा उरांव, सीटी

विनय टेटे, सीटी

बिक्रांत कुमार, एसआई

फैबियनस तिर्की, हवलदार

नारायण मांझी, हवलदार

अमित कुमार, हवलदार

अनिल उरांव, सीटी

बाबूराम बास्की, सीटी

अनुराग राज, एएसपी

ऋशभ कुमार झा, आईपीएस, एसडीपीओ

दीपक कुमार, एसडीपीओ

सदानंद सिंह, एसआई

याकूब सुरीन, सीटी

अशोक कुमार, सीटी

बृजेंद्र कुमार मिश्रा, एडिशनल एसपी

रंजीत कुमार, सीटी

मो असगर अली, सीटी

शेख सिकंदर, सीटी

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री