Hazaribagh : बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र, मेरु (हजारीबाग) में सोमवार को आयोजित भव्य दीक्षांत परेड में 347 नवआरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली। रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में हुए इस कार्यक्रम में परेड की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिरीक्षक धीरेंद्र संभाजी कुटे ने परेड की सलामी ली और नवआरक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब ये जवान औपचारिक रूप से सीमा सुरक्षा बल का हिस्सा बन चुके हैं, जो देश की पहली रक्षा पंक्ति है।
44 हफ्तों के कठिन और अनुशासित प्रशिक्षण के दौरान जवानों को शारीरिक दक्षता, हथियार संचालन, कानून, आतंकवाद-उग्रवाद से निपटने की तकनीक, मानवाधिकार और सामाजिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जवानों के माता-पिता और हजारीबाग के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बीएसएफ बैंड की मधुर धुन और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
जवानों के परिजनों ने गर्व जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है, जब उनका बेटा देश सेवा के लिए आगे बढ़ रहा है।
Also Read : JMM 15 अक्टूबर को घोषित करेगा घाटशिला उपचुनाव उम्मीदवार का नाम…