Johar Live Desk : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडिलंग कार्य के चलते यात्रियों को अगले कुछ सप्ताहों तक यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने 30 अप्रैल से 18 मई तक कुल 30 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही 207 लोकल मेमू और ईएमयू ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. वहीं 12 जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
शॉर्ट टर्मिनेशन की सूची :
3 और 7 मई को : पनसकुरा-हावड़ा ईएमयू और हावड़ा-आमता ईएमयू केवल संतरागाछी तक ही चलेगी.
11 और 17 मई को : आद्रा-हावड़ा-आद्रा एक्सप्रेस और भद्रक-हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस खड़गपुर तक सीमित रहेंगी.
इसी तरह इन तारीखों को आमता-हावड़ा, खड़गपुर-हावड़ा, हावड़ा-मिदनापुर, हल्दिया-हावड़ा, पनसकुरा-हावड़ा, मेचेदा-हावड़ा आदि कई ईएमयू सेवाओं को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
प्रमुख रद्द ट्रेनें :
- 2-18 मई के बीच शालीमार, पुरी, विशाखापत्तनम, संबलपुर, उदयपुर, पोरबंदर, तिरुवनंतपुरम, चक्रधरपुर, बोकारो, हटिया, सिकंदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, दीघा, कांटाबांजी आदि स्थानों से चलने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी.
- 11 मई को हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, 17-18 मई को हावड़ा-दीघा जनशताब्दी, और संतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन भी रद्द कर दी गई है.
यात्रियों से अपील :
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन स्टेटस की जानकारी आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जरूर प्राप्त करें. रीमॉडिलंग कार्य के चलते प्लेटफॉर्म, ट्रैक और सिग्नल प्रणाली में बदलाव किए जा रहे हैं जिससे भविष्य में परिचालन को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकेगा.
Also Read : NEET UG पेपर लीक मामला : DIG रैंक के अधिकारी का रिश्तेदार भी शामिल, हुआ खुलासा
Also Read : IPL 2025 : आज अहमदाबाद की पिच पर होगा GT vs SRH के बीच रोमांचक मुकाबला
Also Read : IPS अनुराग गुप्ता के खिलाफ साजिश रचने वालों पर करारा जवाब, बने रहेंगे डीजीपी
Also Read : केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, पहली बार गूंजेगी गंगा आरती