Kushinagar : कुशीनगर जिले के बटेसरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन मकान की नींव से एक बड़ा कोबरा सांप और उसके 24 बच्चे निकले। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सहीम आलमीन के घर के पास दीवार बनाने का कार्य चल रहा था। मिट्टी और ईंटें हटाने के दौरान अचानक एक विशाल कोबरा और उसके बच्चे दिखाई दिए। परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत ग्राम प्रधान मोहन लाल गुप्ता को सूचना दी गई। प्रधान ने तुरंत सर्पमित्र शत्रुध्न यादव को बुलाया, जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक मिट्टी हटाकर सभी सांपों को सुरक्षित निकाला। रेस्क्यू के दौरान पाया गया कि एक सांप पहले ही मृत हो चुका था, जबकि बाकी 24 सांपों को सुरक्षित बचा लिया गया।
#Kushinagar : घर से निकले कोबरा के 25 सांप!
निर्माण कार्य के दौरान घर से निकले जहरीले सांप
1 बड़ा कोबरा और 24 बच्चे — कुल 25 का रेस्क्यू
कसया थाना क्षेत्र, बटेसरा गांव @UpforestUp #SnakeRescue #CobraAlert #WildlifeRescue #UPNews #SnakeSafety pic.twitter.com/bSiJ8Ubzok
— News1India (@News1IndiaTweet) July 4, 2025
शत्रुध्न यादव ने सभी सांपों को बोरे में रखकर पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में विषैले सांप मिलने से गांव में दहशत का माहौल रहा, लेकिन सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सर्पमित्र की सराहना की।
Also Read : कांग्रेस मुख्यालय में आज जिला अध्यक्षों की अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Also Read : ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ के पहले सीजन की विनर बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर
Also Read : नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह को कोर्ट से राहत, पीड़ित कार्रवाई पर लगी रोक
Also Read : VTR से भटका तेंदुआ गांव में घुसा, ग्रामीणों में दहशत
Also Read : दिन में हुआ झगड़ा, रात में चली गोलियां, CCTV में कैद वारदात