Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कई बड़े भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। भारतीय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, शिवम मावी, वेंकटेश अय्यर, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, उमेश यादव और संदीप वॉरियर शामिल हैं।
क्रिकबज के अनुसार, कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कैमरोन ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इंग्लैंड से जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र और श्रीलंका से वानिंदु हसरंगा तथा मथीशा पथिराना भी इस लिस्ट में हैं। ऑक्शन में केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है: स्पिनर रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर। इसी ब्रैकेट में 43 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ, कैमरोन ग्रीन, जेमी स्मिथ, मुजीब उर रहमान, सीन एबॉट, टॉम बैंटन, रचिन रविंद्र, वानिंदु हसरंगा जैसे नाम शामिल हैं।
IPL में 10 टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है। इस बार ऑक्शन में 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं। वेस्टइंडीज के शाकिब अल हसन, शाई होप, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ भी ऑक्शन में शामिल होंगे। IPL में खिलाड़ियों की मांग और उत्साह अब भी कायम है, और ऑक्शन में कौन-कौन से सितारे टीमों के लिए चुने जाएंगे, यह 16 दिसंबर को साफ होगा।
Also Read : रांची में बिना लाइसेंस वाली मांस–मछली की दुकानों पर निगम की कार्रवाई, 17 दुकानें सील


