Patna : पटना साइंस कॉलेज अब मल्टीडिसिप्लिनरी मॉडल की ओर कदम बढ़ा रहा है। कॉलेज प्रशासन ने बीए (Arts) और बीकॉम (Commerce) कोर्स शुरू करने के लिए पटना विश्वविद्यालय को औपचारिक प्रस्ताव भेज दिया है। विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृति मिलने के बाद यह प्रस्ताव आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।
साथ ही, कॉलेज ने 4 साल के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स (BSc–BEd) शुरू करने का भी प्रस्ताव भेजा है। इस कोर्स को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) से मंजूरी मिलकर चलाया जाएगा। सभी नए कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में होंगे।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि नए संकाय शुरू होने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दायरा बढ़ेगा और NAAC ग्रेड में सुधार होगा। एनईपी 2020 के तहत मल्टीडिसिप्लिनरी शिक्षा पर जोर है। फिलहाल साइंस कॉलेज सिर्फ साइंस का कॉलेज है, जबकि अन्य कॉलेजों में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय होने से उनका ग्रेड बेहतर है।

कॉलेज परिसर में जल्द ही नया साइंस ब्लॉक तैयार होगा, जिससे पीजी विभागों को वहां स्थानांतरित किया जाएगा और पुराने भवनों में नए आर्ट्स और कॉमर्स विभाग स्थापित किए जाएंगे।
प्राचार्या प्रो. अलका ने कहा कि विश्वविद्यालय और एनईपी के सुझाव के अनुसार आर्ट्स, कॉमर्स और इंटीग्रेटेड BEd कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सभी विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

