Muzaffarpur : जिले में डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 99 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं। बीते एक सप्ताह में मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शहर का शहरी क्षेत्र और उससे सटे इलाके विशेषकर मुसहरी और बोचहा प्रखंड डेंगू के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बाहर से आने वाले लोग सबसे पहले शहरी इलाकों में ही रुकते हैं, जिसके कारण यहां संक्रमण ज्यादा फैलता है और मामलों की संख्या भी यही अधिक होती है।
सभी मरीज स्वस्थ, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य विभाग
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सभी 99 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराएं नहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर रख रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम प्रभावित इलाकों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव, जागरूकता अभियान लगातार चला रही है।
जुलाई–अक्टूबर डेंगू का पीक सीजन, सावधानी बरतें
चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक हर साल जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू का प्रकोप बढ़ता है, उसके बाद मामलों में कमी आती है।

डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने लोगों से अपील की :
- डेंगू लाइलाज बीमारी नहीं है, समय पर इलाज जरूरी है।
- अगर लगातार बुखार, सिरदर्द या सर्दी-जुकाम हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
- सावधानी बरतें, आसपास पानी जमा न होने दें।
- वायरल बुखार और मौसम बदलने की वजह से भी लक्षण बढ़ सकते हैं, इसलिए लापरवाही न करें।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जागरूकता और समय पर इलाज से डेंगू पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है।
Also Read : 52 लाख की ठगी के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

