Johar Live Desk : दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए घातक विस्फोट जैसा ही खौफनाक हादसा बीती देर रात श्रीनगर में देखने को मिला। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। जख्मियों में ज्यादातर पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी जख्मियों को इलाज के लिए उजाला सिग्नस, एसएमएचएस और 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका तब हुआ, जब फरीदाबाद से बरामद की गई विस्फोटक सामग्री के नमूने लिए जा रहे थे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। जब्त किया गया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और आवाज कई इलाकों छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक तक सुनी गई।
जांच एजेंसियां इस धमाके को दिल्ली विस्फोट जैसा ही मान रही हैं। वीडियो फुटेज में भी दिल्ली के धमाके जैसा ही दृश्य देखने को मिला। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे, और उसकी जांच जारी है।

नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हुआ है. धमाका बहुत तेज था और दूर तक इसकी आवाज सुनी गई. एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कई लोगों की मौत की खबर है. जानकारी मिल रही है कि फरीदबाद टेरर मॉड्यूल से रिकवर किया हुआ विस्फोटक इसी… pic.twitter.com/lMiIR3a0vx
— NDTV India (@ndtvindia) November 14, 2025
सूत्रों के मुताबिक नौगाम थाने में हुआ यह विस्फोट उस सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल से बरामद किए गए विस्फोटक के कारण हो सकता है, जिसका भंडाफोड़ हाल ही में किया गया था। बताया गया है कि फरीदाबाद में जब्त 2900 किलो विस्फोटक में से 358 किलो आरडीएक्स था। एफएसएल टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एक दर्जी इसकी सैंपलिंग कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया।
सूत्र बताते हैं कि 360 किलो विस्फोटक सामग्री फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त की गई थी और उसे नौगाम थाने में रखा गया था। मुजम्मिल इस आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार आठ आरोपियों में से एक है। यह स्पष्ट नहीं है कि पूरा 360 किलो विस्फोटक थाने में मौजूद था या नहीं। बता दें, इसी थाने में 19 अक्टूबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का मामला दर्ज किया गया था।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की ऐतिहासिक जीत, महागठबंधन सिमटा 35 सीटों पर

