Giridih : गिरिडीह जिले में बीती देर रात एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त गंगा सिंह की पत्नी शांति देवी (62 वर्षीय) के तौर पर की गई है। शांति देवी की बॉडी घर के अंदर मृत पड़ी मिली। हमलावरों ने धारदार हथियार से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना धनवार थाना क्षेत्र स्थित अम्बाटांड़ (पलंगी) गांव से सामने आई है।
वारदात की सूचना मिलते ही पूरा गांव सहम गया। ग्रामीणों ने फौरन धनवार पुलिस को खबर दी। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल खुद टीम लेकर पहुंचे। घोड़थम्बा, जमुआ और हीरोडीह थाने की फोर्स भी मौके पर तैनात की गई। पुलिस को घर के अंदर महिला का धड़ मिला, जबकि कटा सिर घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपा हुआ बरामद हुआ। यह देखकर हर कोई सन्न रह गया।
परिजन और ग्रामीण गुस्से में हैं। उनका कहना है कि हत्या जिस क्रूर तरीके से हुई है, वह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक फोरेंसिक टीम मौके की वैज्ञानिक जांच नहीं कर लेती, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे। काफी देर तक हंगामा होता रहा, पुलिस को शव उठाने से रोक दिया गया। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर कोण से मामले की गहन जांच कर रही है। गांव में अभी तनाव बना हुआ है।
Also Read : Delhi Blast : सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी का घर उड़ाया

