Johar Live Desk : देश भर के केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 रखी गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया को सीबीएसई (CBSE) आयोजित करेगा। नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर लिखित परीक्षा तक, सभी कार्य CBSE द्वारा संपन्न होंगे। इच्छुक उम्मीदवार www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हजारों पदों पर वैकेंसी
सीबीएसई ने केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों की भर्ती का एक कंबाइन शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। विस्तृत नोटिस आज या कल जारी होगा, जिसमें पदों की पूरी संख्या और पात्रता विवरण बताए जाएंगे। उम्मीद है कि टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी सहित कई शिक्षकों और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती होगी।

नई चयन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती अब तीन चरणों में हो सकती है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। इससे पहले चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद नई प्रक्रिया लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।
प्राइमरी टीचर की योग्यता
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और दो वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा, या
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और चार वर्षीय बीएलएड (B.El.Ed) कोर्स, या
- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और दो वर्षीय स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा
सभी अभ्यर्थियों का CTET पेपर-1 पास होना अनिवार्य है। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
- अधिकतम आयु : 30 वर्ष
- एससी/एसटी : 5 वर्ष की छूट
- ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि विस्तृत नोटिफिकेशन के बाद ही आवेदन करें और सभी योग्यता व आयु नियम ध्यान से देखें।
Also Read : जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने तीन युवकों को मा’री गो’ली, फिर…

