Patna : पटना के AN कॉलेज में 14 नवंबर को मतगणना होगी। राजधानी के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। सुबह 5 बजे से एएन कॉलेज के आसपास के सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। पाटलिपुत्र, राजापुर पुल, शिवपुरी समेत कई प्रमुख मार्गों से बोरिंग रोड के लिए वाहन नहीं चलेंगे। केवल इमरजेंसी वाहन जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन और न्यायिक कार्य से जुड़ी गाड़ियां पास हो सकेंगी।
सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में तीन स्तर की (थ्री-टियर) सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पहले स्तर में सीएपीएफ के नियंत्रण में सीआईएसएफ की 1 प्लाटून और सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनात हैं। दूसरे स्तर में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) की 1 कंपनी और तीसरे स्तर में जिला सशस्त्र पुलिस (DAP) के 12 सेक्शन जिम्मेदार होंगे।
इसके अलावा 3 एएसपी/डीएसपी, 13 पुलिस अधिकारी और 12 मजिस्ट्रेट 24 घंटे निगरानी करेंगे। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की जाएगी और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Also Read : जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : एनडीए संभावित जीत के लिए जश्न की तैयारी में जुटा

