Ranchi : यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने बुधवार को सघन जांच अभियान चलाया। यह अभियान रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चलाया गया। आरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग ज़ोन में गहन जांच की। इस दौरान अल्ट्रा वेहिकल स्कैनिंग सिस्टम (UVSS) मशीन की मदद से हर वाहन की बारीकी से जांच की गई। आरपीएफ ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
पार्किंग स्टाफ से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि पार्किंग क्षेत्र में कोई वाहन लंबे समय से खड़ा नहीं है। वहीं, यात्रियों के सामान की भी सतर्कता के साथ जांच की गई ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। पूरी कार्रवाई शांति और सतर्कता के माहौल में संपन्न हुई।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोहरदगा आरपीएफ टीम स्टेशन परिसर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

Also Read : सर्दियों में बढ़ता है निमोनिया का खतरा, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
Also Read : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट

