Sitamarhi : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है। यहां JDU प्रत्याशी पंकज मिश्रा के पोलिंग एजेंट गौतम कुमार पर मतदान के दौरान मतदाताओं को पार्टी का पंपलेट और मतपत्र (बैलेट पेपर) बांटने का आरोप लगा है।
घटना रुन्नीसैदपुर के बूथ नंबर 270 की है, जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आरोपों की जानकारी मिलते ही जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंधिया मौके पर पहुंचे और कथित रूप से पोलिंग एजेंट को मतपत्र बांटते हुए पकड़ लिया। इसके बाद कुछ समय के लिए बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जिला प्रशासन ने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाद में चुनाव आयोग के निर्देश पर JDU प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट गौतम कुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग

