Patna : दानापुर के मानस नया पानापुर गांव में बीती देर रात बड़ा हादसा हो गया। मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह गांव सारण और पटना की सीमा से सटे दियारा क्षेत्र में स्थित है। हादसे में मोहम्मद बबलू (35), उनकी पत्नी रोशन खातून (30), बेटी रुसार (12), बेटा चांद (10) और छोटी बेटी चांदनी (2) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार मोहम्मद बबलू ने इंदिरा आवास योजना के तहत यह घर बनवाया था, लेकिन मकान पुराना होने की वजह से जर्जर हो गया था। रविवार रात अचानक छत गिर गई, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। मोहम्मद बबलू के भाई उस समय घर पर नहीं थे, जिससे उनकी जान बच गई।
ग्रामीणों ने बताया जोरदार आवाज के बाद निकले लोग बाहर
हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक तेज आवाज सुनाई दी, जब लोग बाहर निकले तो देखा कि बबलू का मकान पूरी तरह ढह गया था। आसपास के लोगों ने मिलकर मलबा हटाया, तब जाकर पांचों शव निकाले जा सके।

इंदिरा आवास योजना का जर्जर मकान बना मौत का कारण
ग्रामीणों ने बताया कि बबलू खान का मकान इंदिरा आवास योजना के तहत मिला था, लेकिन उसकी दीवारों और छत में दरारें पड़ चुकी थीं। आर्थिक तंगी के कारण बबलू मकान की मरम्मत नहीं करवा पा रहे थे।
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Also Read : झारखंड में ठंड का असर बढ़ने लगा, 11 नवंबर तक शीतलहर चलने की संभावना

