Araria : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच PM मोदी ने गुरुवार को सीमांचल के अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर से NDA सरकार बनाने के मूड में है।
फिर एक बार सुशासन की सरकार : PM
PM मोदी ने कहा, “बिहार के अलग-अलग हिस्सों से मतदान की शानदार तस्वीरें सामने आ रही हैं। माताएं-बहनें और नौजवान बड़ी संख्या में वोट देने के लिए बाहर निकल रहे हैं। पूरे बिहार में एक ही आवाज गूंज रही है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक के RJD के जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया था। मोदी ने कहा, “जंगलराज मतलब कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन। NDA सरकार ने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला है।”
PM ने गिनाई NDA सरकार की उपलब्धियां
PM ने NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पटना में IIT और AIIMS, बोधगया में IIM, दरभंगा में AIIMS, भागलपुर में IIIT और चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिहार में खुल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” ने विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है। मोदी ने घुसपैठियों के मुद्दे को भी उठाया और आरोप लगाया कि “NDA सरकार देश से एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालने में जुटी है, जबकि कांग्रेस और RJD उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

PM ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा…
छठ पूजा का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस के नामदार छठी मईया की पूजा को ड्रामा बताते हैं। यह हमारी आस्था का अपमान है।” PM ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि “बिहार की माताएं-बहनें कभी भी जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगी” और राज्य को समृद्ध बनाने का संकल्प ले चुकी हैं। सभा के अंत में उन्होंने कहा, “कांग्रेस और RJD के बीच झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। चुनाव परिणाम के बाद दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखेंगे।”
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : पवन सिंह ने किया मतदान, लोगों से भी की वोट डालने की अपील

