Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान को लेकर राजधानी पटना में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई विशेष पहल की गई हैं। इस महापर्व में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परिवहन, चिकित्सा और मनोरंजन क्षेत्रों की संस्थाएं आगे आई हैं।
रैपिडो कंपनी ने घोषणा की है कि 6 नवंबर को मतदान करने वाले मतदाता रैपिडो बाइक राइड पर 50 रुपये तक की छूट पाएंगे। कंपनी की वरीय पदाधिकारी देबलीना घोष के अनुसार, पटना के विभिन्न इलाकों में 1200 से अधिक बाइक कैप्टन तैनात रहेंगे ताकि मतदाता आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंच सकें। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए मतदाता रैपिडो ऐप में “VOTENOW” कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चिकित्सा क्षेत्र से भी मतदान को बढ़ावा देने का संदेश आया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की बिहार शाखा ने डॉक्टरों से अपील की है कि मतदान के दिन वोट डालने वाले मरीजों से ओपीडी शुल्क न लिया जाए। IMA ने कहा कि जिन मरीजों के हाथ पर ‘इंक मार्क’ होगा, उनसे शुल्क वसूली नहीं की जाएगी। यह कदम लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी और मतदाताओं के सम्मान का प्रतीक है।

सिनेमा प्रेमियों के लिए भी खास ऑफर है। पटना के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में 6 नवंबर को वोट डालने वाले मतदाता अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर 50% छूट के साथ फिल्म देख सकेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। इस चरण में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है और सभी बूथों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की जाएगी।
पटना समेत कई जिलों में प्रशासन और कंपनियों की ये विशेष पहल न केवल मतदान को बढ़ावा देंगी, बल्कि यह भी दिखाएँगी कि बिहार में लोकतंत्र को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है।
Also Read : कार्तिक पूर्णिमा पर धनबाद के दामोदर नदी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

