Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को एनडीए ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए का संकल्प पत्र 2025 जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे।
एनडीए के घोषणा पत्र में अगले पांच साल के लिए 25 बड़े वादे किए गए हैं। इनमें एक करोड़ नई नौकरियों और रोजगार देने का संकल्प शामिल है। एनडीए सरकार बनने पर महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी और एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मिशन करोड़पति की शुरुआत की जाएगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के कामगार वर्गों को 10 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया जाएगा, जो अतिपिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार को सुझाव देगा।

किसानों के लिए भी बड़े वादे किए गए हैं। एनडीए सरकार कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 9,000 रुपये प्रदान करेगी। इसमें एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश और प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने का वादा किया गया है।
एनडीए ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल-कूद, उद्योग और डिजिटल क्षेत्र में भी कई योजनाओं का प्रस्ताव रखा है। केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, आधुनिक मेडिकल कॉलेज, सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, खेल-शहर और औद्योगिक पार्क इसके मुख्य भाग हैं। बिहार को वैश्विक स्तर पर रोजगार, कौशल और पर्यटन हब बनाने की योजना भी संकल्प पत्र में शामिल है।
मुख्य वादे
- 1 करोड़ नई नौकरियां और रोजगार।
- महिलाओं को 2 लाख रुपये तक सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य।
- अतिपिछड़ा समाज के कामगार वर्ग को 10 लाख रुपये सहायता।
- किसानों के लिए कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान योजना, प्रति वर्ष 9,000 रुपये।
- केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और आधुनिक स्किल लैब।
- स्वास्थ्य क्षेत्र में मेडिकल सिटी और सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल।
- खेल-कूद और औद्योगिक विकास के लिए विशेष योजना।
एनडीए ने इस घोषणा पत्र को बिहार के विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिए ब्लू प्रिंट बताया है।

 

