New Delhi : देशभर में आज यानी शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना और दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि दी।
LIVE: President Droupadi Murmu pays floral tributes to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary https://t.co/YFEajdpRFd
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 31, 2025
सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने देश की रियासतों को एकजुट कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया था। इस मौके पर गुजरात में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। PM नरेंद्र मोदी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचकर सरदार पटेल को नमन करेंगे और सैन्यकर्मियों की परेड की सलामी लेंगे।
गुजरात सरकार के अनुसार, समारोह में गणतंत्र दिवस की तर्ज पर परेड निकाली जाएगी। इसमें सशस्त्र बलों की टुकड़ियां और राज्य की 10 झांकियां शामिल होंगी। गुजरात की झांकी सरदार पटेल के देश को एकजुट करने में किए गए योगदान को दर्शाएगी।

Also Read : भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

 

