Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में छठ पूजा और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया है। जिले में अब तक 68 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल (CAPF) तैनात की गई हैं। ये बल संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
अर्द्धसैनिक बलों की टीमें रोजाना अलग-अलग इलाकों में गश्ती कर रही हैं। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च और सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रशासन आम लोगों को यह संदेश दे रहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्रिय है। सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी रखी गई है ताकि कोई बाहरी तत्व जिले में प्रवेश कर माहौल खराब न कर सके। सभी 33 चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी हो रही है। वाहनों की वीडियोग्राफी और CCTV कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में चुनावी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। 441 सेक्टर पदाधिकारी तैनात किए जा चुके हैं और 33,765 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। सभा, जुलूस, प्रचार वाहन, पोस्टर-बैनर आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे अनुमति प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो।

अर्द्धसैनिक बल केवल सुरक्षा ही नहीं बल्कि जनविश्वास बहाली पर भी ध्यान दे रहे हैं। जवान स्थानीय लोगों से संवाद कर रहे हैं ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। साथ ही, चुनाव आयोग के SVEEP कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस सेविका, जीविका दीदी और स्कूलों के छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी और पोस्टर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। जिला प्रशासन की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और शांति है।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव में शिल्पी तिर्की बनी AITC की ऑब्जर्वर

